Daily One Liner Current Affairs 16 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में देश का पहला अनाज एटीएम कहाँ शुरू हुआ है ?
√ गुरुग्राम
Q.2 हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय आयोजनो में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिव्यांगों को नौकरी देने की घोषणा की ?
√ गुजरात
Q.3 हाल ही में वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किसने किया है ?
√ नरेंद्र मोदी
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की ?
√ कर्नाटक
Q.5 हाल ही में मनमीत सिंह का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ गायक
Q.6 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन का निधन हुआ है ?
√ पाकिस्तान
Q.7 हाल ही में 2021 की पहली छमाइ में चीन भारत व्यापार कितने प्रतिशत तक बढ़ा है ?
√ 62 %
Q.8 हाल ही में इजरायल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश कौन बना ?
√ UAE
Q.9 हाल ही में लदाख ने 2025 तक UT को ऑर्गनिक बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया ?
√ सिक्किम
Q.10 हाल ही में किसने सबसे बड़ा उत्सर्जन व्यापार कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है ?
√ चीन
Q.11 हाल ही में किस राज्य के कछार जिले ने SKOCH अवार्ड जीता है ?
√ असम
Q.12 हाल ही में उर्दू पोएट्स एंड राइट्स जेम्स ऑफ डेक्कन नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
√ जे एस इफ्तेखार
Q.13 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक का चीयर सांग हिंदुस्तानी वे किसने लांच किया है ?
√ ए आर रहमान
Q.14 हाल ही में किस राज्य ने विश्व बैंक की मदद से साल्ट कार्यक्रम शुरू किया है ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.15 हाल ही में BCCI ने घरेलू क्रिकेट के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन किया है इसमें कितने सदस्य है ?
√ 07