Daily One Liner current affairs 17 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य में मारू गांम कोरोना मुक्त गाम अभियान शुरू किया गया है ?
√ गुजरात
Q.2 हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 80.5 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
√ श्री लंका
Q.3 हाल ही में किसने निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा Mini TV लॉन्च करने की घोषणा की है ?
√ Amazon
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने विशेष रूप से डिजाइन किये गये मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा बंदर जनगणना आयोजित की है ?
√ हरियाणा
Q.5 हाल ही में किस देश ने अपने आयोगन उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया है ?
√ चीन
Q.6 हाल ही में किस देश मे मानव आकार जितना बड़ा एक मेढ़क खोजा गया है ?
√ सोलोमन आइलैंड
Q.7 हाल ही में पूर्व प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को किस देश की सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ द राइजिंगसन से सम्मानित किया जाएगा ?
√ जापान
Q.8 हाल ही में किस कैडर के IPS अधिकारी मोहम्मद जावेद का कोरोना वायरस से निधन हुआ है ?
√ उत्तर प्रदेश
Q.9 हाल ही में किस राज्य के प्रशासन ने सिंधु दर्शन उत्सव को स्थगित कर दिया है ?
√ लदाख
Q.10 हाल ही में एमएमए खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बने है ?
√ अर्जुन भुल्लर
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पोर्टल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है ?
√ जम्मू कश्मीर
Q.12 हाल ही में चक्रवात Tauktae भारत की सीमा तक पहुचा है यह नाम किसके द्वारा दिया गया है ?
√ म्यामांर
Q.13 हाल ही में किस राज्य में मुफ्त भोजन वितरण पहल आहार शुरू की गयी है ?
√ असम
Q.14 हाल ही में किसने व्हिटली अवार्ड 2021 जीता है ?
√ नुक्लू फोम
Q.15 हाल ही में वेणुगोपाल चन्द्रशेखर का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
√ टेबल टेनिस