Daily One Liner Current Affairs 17 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में NATO नेताओं ने किस देश को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया है ?
√ चीन
Q.2 हाल ही में WHO तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य कौन बने ?
√ मुकेश शर्मा
Q.3 हाल ही में विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन में 53 किग्रा वर्ग में कौनसा पदक जीता ?
√ स्वर्ण
Q.4 हाल ही में किसने रिपोर्ट इट डोंट शेयर इट पहल लांच की ?
√ फेसबुक
Q.5 हाल ही में जर्मनी और किस देश ने हाइड्रोजन उत्पादन और व्यापार पर एक द्विपक्षीय गठबंधन पर हस्ताक्षर किए ?
√ ऑस्ट्रेलिया
Q.6 हाल ही में मई 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड किसने जीता ?
√ मुशफिकुर रहीम
Q.7 हाल ही में तुलु भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के लिए कहा अभियान शुरू हुआ ?
√ केरल
√ कर्नाटक
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों को 1 लाख मुआवजा देने की घोषणा की ?
√ कर्नाटक
Q.9 हाल ही में रज महोत्सव किस राज्य में मनाया गया ?
√ ओड़िशा
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की घोषणा की ?
√ बिहार
Q.11 हाल ही में चंद्रशेखर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ अभिनेता
Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 50 लाख दवा कीट बांटने की घोषणा की ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.13 हाल ही में यूरोपियन चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने ?
√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को मुफ्त मेडिकेयर प्रदान करने की घोषणा की ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.15 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस कब मनाया गया ?
√ 16 जून