Daily One Liner Current Affairs 17 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश ने जॉनसन & जॉनसन कोविड – 19 टीके के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है ?
√ वियतनाम
Q.2 हाल ही में किसे 10 वर्ष का UAE गोल्डन वीजा मिला है ?
√ सानिया मिर्जा
Q.3 हाल ही में AI आधारित शिकायत विश्लेषण एप CPGRAMS किसने लांच किया है ?
√ राजनाथसिंह
Q.4 हाल ही में किस राज्य के एक चट्टानी और जंगली कौने में गुफा चित्रों की खोज की गयी है ?
√ हरियाणा
Q.5 हाल ही में सुरेखा का निधन हुआ है वे कौन थी ?
√ अभिनेत्री
Q.6 हाल ही में दुनिया का नंबर 2 स्मार्टफोन निर्माता कौन बना ?
√ श्याओमी
Q.7 हाल ही में 14 वन डे शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज कौन बने ?
√ बाबर आजम
Q.8 हाल ही में किस देश ने चीन के झिंगयांग से उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया है ?
√ अमेरिका
Q.9 हाल ही में UNWFP ने किस राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है ?
√ राजस्थान
Q.10 हाल ही में कहाँ दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर फार्म का अनावरण हुआ है ?
√ सिंगापुर
Q.11 हाल ही में किस राज्य की विधान सभा मे मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पेश किया गया है ?
√ असम
Q.12 हाल ही में दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बसों की रियल टाइम जानकारी देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
√ गूगल
Q.13 हाल ही में नौसेना अभ्यास एक्सरसाइज शील्ड कहाँ आयोजित किया गया है ?
√ मुंबई
Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई रिटेल पार्क नीति जारी की है ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.15 हाल ही में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रबंधन का कार्यभार किसने संभाला है ?
√ अडानी ग्रुप