Daily One Liner current affairs 19 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया गया है ?
√ 18 मई
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आरोग्यश्री योजना के तहत म्यूकोरमाईकोसिस को शामिल किया है ?
√ आंध्रप्रदेश
Q.3 हाल ही में किसे सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए गूगल क्लाउड ने किसके साथ भागेदारी की है ?
√ स्पेसएक्स
Q.4 हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने आश्रम स्कुलो के डिजिटल परिवर्तन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
√ माइक्रोसॉफ्ट
Q.5 हाल ही में के राजनारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ लेखक
Q.6 हाल ही में कितने वर्षों के बाद कॉमन क्रेन पक्षी आयरलैंड वापस लौटा है ?
√ 300
Q.7 हाल ही में गूगल ने किस देश मे अपना वैश्विक उत्पाद न्यूज शोकेस लॉन्च किया है ?
√ भारत
Q.8 हाल ही में किस देश ने स्कुलो में विदेशी पाठ्यक्रम के शिक्षण को रोकने का फैसला किया है ?
√ चीन
Q.9 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने HIT कोविड एप लॉन्च किया है ?
√ बिहार
Q.10 हाल ही में BCCI के किस रेफरी का निधन हुआ है ?
√ राजेन्द्र सिंह जडेजा
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड ड्यूटी पर मारे गए कर्मचारियों के परियोजना को नौकरी देने का निर्णय लिया है ?
√ मध्यप्रदेश
Q.12 हाल ही में सुजीकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए कंपनी हैड कौन बने ?
√ सतोषि उचिदा
Q.13 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सब्जी के लिए MOMA मार्केट का शुभारंभ किया है ?
√ मणिपुर
Q.14 हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक मिला है ?
√ रमेश पोखरियाल निशंक
Q.15 हाल ही में किस देश ने दुनिया के साथ टीको की 80 मिलियन खुराक साझा करने का निर्णय लिया है ?
√ अमेरिका