Daily One Liner Current Affairs 19 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ आइसलैंड
Q.2 हाल ही में किसने एकबार फिर से गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी ?
√ इजराइल
Q.3 हाल ही में एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत मे किस वर्ष तक 5G के 330 मिलियन ग्राहक होंगे ?
√ 2026
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीठा ऑन व्हील्स पहल शुरू की ?
√ ओड़िशा
Q.5 हाल ही में BCCI ने किस खिलाड़ी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया ?
√ अंकित चाव्हाड
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मजदूरों को 5 हजार रुपये की वित्तिय सहायता देने की घोषणा की है ?
√ हरियाणा
Q.7 हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किस शहर में 400 करोड़ रुपये की लागत के विश्वस्तरीय बस स्टेशन को मंजूरी दी ?
√ अयोध्या
Q.8 हाल ही में किस राज्य की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरू इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ?
√ मध्यप्रदेश
Q.9 हाल ही में भारतीय मूल के किस अमेरिकी को माइक्रोसॉफ्ट ने अपना चैयरमेन नियुक्त किया ?
√ सत्या नडेला
Q.10 हाल ही में सरकारी स्कूलों पर नजर रखने के लिए गुजरात के किस शहर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन हुआ ?
√ गांधीनगर
Q.11 हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति केनेथ डेविड बुचिज्या कौड़ा का निधन हुआ है ?
√ जाम्बिया
Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड – 19 की तीसरी लहर के लिए 5000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया ?
√ दिल्ली
Q.13 हाल ही में कौनसी वैक्सीन डेल्टा कोविड – 19 वैरिएंट के खिलाफ सबसे कारगर साबित हुयी ?
√ स्पूतनिक वी
Q.14 हाल ही में सरकार ने किसे भारत के WTO मिशन में निर्देशक के रूप में नियुक्त किया ?
√ आशीष चाँदोरकर
Q.15 हाल ही में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह किस देश से प्रक्षेपित किया जाएगा ?
√ न्यूजीलैंड