Daily One Liner current affairs 20 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश ने महासागर निगरानी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है ?
√ चीन
Q.2 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक विधान परिषद की स्थापना की घोषणा की है ?
√ पश्चिम बंगाल
Q.3 हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार किराए पर गोदाम लेने के लिए कौन सबसे महंगा है ?
√ लंदन
Q.4 हाल ही में किस संगठन की ओर से एंटी कोविड मेडिसिन 2-डीजी लांच की गई है ?
√ DRDO
Q.5 होली में चार्ल्स ग्रोड़ींन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ अभिनेता
Q.6 हाल ही में भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र का शुभारंभ कहां हुआ है ?
√ पुणे
Q.7 हाल ही में मोक्टर ओउने किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने हैं ?
√ माली
Q.8 हाल ही में किस देश ने अपना सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर Simorgh बनाया है ?
√ ईरान
Q.9 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1250 करोड़ रुपये के COVID राहत पैकेज की घोषणा की है ?
√ कर्नाटक
Q.10 हाल ही में किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो विजुअल गाइड ऐप लांच किया है ?
√ नई दिल्ली
Q.11 हाल ही में COVID से संबंधित दान पर भुगतान किये गये GST की प्रतिपूर्ति करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
√ हरियाणा
Q.12 हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में नामित निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
√ वंदिता कौल
Q.13 हाल ही में पंजाब सरकार ने 100 % टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर गांव को कितने लाख रुपए देने की घोषणा की है ?
√ 10
Q.14 हाल ही में किसे पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
√ मोईद यूसुफ
Q.15 हाल ही में ईरान ने फरजाद-बी गैस परियोजना से किसे बाहर किया है ?
√ भारत