Daily One Liner Current Affairs 20 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश ने अपने यात्रियों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट उपलब्ध कराने की घोषणा की ?
√ जापान
Q.2 हाल ही में दो अर्ध शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी कौन बनी ?
√ शैफाली वर्मा
Q.3 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में मुख्य अभियोजक के रूप में किसने शपथ ली ?
√ करीम खान
Q.4 हाल ही में भारत के किस राज्य में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया ?
√ मध्यप्रदेश
Q.5 हाल ही में किस देश के क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने वन डे से संन्यास की घोषणा की ?
√ आयरलैंड
Q.6 हाल ही में भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ ?
√ 91
Q.7 हाल ही में गोवा क्रांति दिवस कब मनाया गया ?
√ 18 जून
Q.8 हाल ही में WHO ने कोविड – 19 के एक वैरिएंट लैम्बडा की पहचान कितने देशो में की ?
√ 29
Q.9 हाल ही में ADB ने वित्त सुधारो में सहायता के लिए किस देश को 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया ?
√ बांग्लादेश
Q.10 हाल ही में केंद्र सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड की जगह कितनी कंपनियों बनाने का फैसला लिया ?
√ 07
Q.11 हाल ही में किसने कोविड – 19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एक कस्टुमाइज्ड क्रेश कोर्स शुरू किया ?
√ नरेंद्र मोदी
Q.12 हाल ही में पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग विकसित करने क लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया ?
√ भूटान
Q.13 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए किस मिशन को मंजूरी दी ?
√ डीप ओशन मिशन
Q.14 हाल ही में जारी IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ स्विट्जरलैंड
Q.15 हाल ही में राष्ट्रीय पठन दिवस कब मनाया गया ?
√ 19 जून