Daily One Liner Current Affairs 20 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य की हाईकोर्ट YouTube पर लाइव कार्यवाही प्रसारित करने वाला देश का पहला कोर्ट बन गया है ?
√ गुजरात
Q.2 हाल ही में किस राज्य में सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम कन्नड भाषा में पढ़ाये जाएंगे ?
√ कर्नाटक
Q.3 हाल ही में भारत और किस देश के बीच एक नई ट्रेन सेवा का सफल परीक्षण किया गया है ?
√ नेपाल
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगर वृक्षों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की है ?
√ त्रिपुरा
Q.5 हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने MBBS इंटर्न का मानदेव 7500 से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
√ 17000
Q.6 हाल ही में किसे मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा ?
√ शिबाजी बनर्जी
Q.7 हाल ही में मंकी B वायरस से पहले इंसान की मौत कहाँ हुयी है ?
√ चीन
Q.8 हाल ही में किस देश को ICC के सदस्य के रूप में शामिल किया गया ?
√ मंगोलिया
Q.9 हाल ही में कौनसा राज्य एक ब्लाक एक उत्पाद योजना शुरू करेगा ?
√ हरियाणा
Q.10 हाल ही में द इंडिया स्टोरी नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
√ बिमल जालान
Q.11 हाल ही में कहाँ भारत का पहला भिक्षु फल उत्पादन अभ्यास शुरू हुआ है ?
√ हिमाचल प्रदेश
Q.12 हाल ही में विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
√ जापान
Q.13 हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीती है ?
√ लुईस हैमिल्टन
Q.14 हाल ही में कौनसी राज्य सरकार 15000 टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित करेगी ?
√ पश्विम बंगाल
Q.15 हाल ही में किस बैंक ने NABARD के साथ समझौता किया है ?
√ बैंक ऑफ महाराष्ट्र