WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 21 – 05 – 2021

Daily One Liner current affairs 21 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व मेट्रोलॉजी दिवस कब मनाया गया ?

√ 20 मई

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने म्युकर माइकोसिस को महामारी घोषित किया है ?

√ राजस्थान

Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन संयंत्रों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है ?

√ असम

Q.4 हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड-19 के कारण निधन हुआ है ?

√ राजस्थान

Q.5 हाल ही में ICMR ने कोविड – 19 की होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है इसका नाम क्या है ?

√ CoviSelf

Q.6 हाल ही में 51वें भारतीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन कहां हुआ है ?

√ दिल्ली

Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने औषधीय पौधों के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की घोषणा की है ?

√ महाराष्ट्र

Q.8 हाल ही में किस देश ने गाजा को 500 मिलियन डॉलर की मदद देने का निर्णय लिया है ?

√ मिश्र

Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने इनपुट सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है ?

√ छत्तीसगढ़

Q.10 हाल ही में किस देश ने पॉली एथिलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगाया है ?

√ तुर्की

Q.11 हाल ही में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

√ झारखंड

Q.12 हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने किसे अपना CDO नियुक्त किया है ?

√ रीमा जैन

Q.13 हाल ही में एशिया प्रशांत में दूसरा सबसे बड़ा बीमा प्रौद्योगिकी बाजार कौन बना ?

√ भारत

Q.14 हाल ही में पूर्व NSG प्रमुख का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?

√ जे के दत्त

Q.15 हाल ही में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक ऐप लांच किया है ?

√ त्रिपुरा