Daily One Liner Current Affairs 21 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में Tomorrowland 2021 समारोह को किस देश ने रद कर दिया ?
√ बेल्जियम
Q.2 हाल ही में UNGC ने SDG पायनियर्स के रूप में किसे मान्यता दी ?
√ सुमंत सिन्हा
Q.3 हाल ही में कुरान का सबसे पहले गोजरी भाषा में अनुवाद करने वाले व्यक्ति का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
√ मुक्ति फैज अल वहीद
Q.4 हाल ही में केंद्र द्वारा शुरू की गयी IBPS योजना के तहत दूसरे स्थान पर कौन रहा ?
√ तमिलनाडु
Q.5 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड 2021 किसने जीता ?
√ श्याम सुंदर
Q.6 हाल ही में किस देश ने कोविड – 19 इलाज पर 3.2 अरब डॉलर खर्च करने की घोषणा की ?
√ अमेरिका
Q.7 हाल ही में स्नोफ्लेक ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर पुरस्कार किस मिला ?
√ L&T Infotech
Q.8 हाल ही में किसने स्पोर्ट्स ब्रांड Puma India के साथ साझेदारी का विस्तार किया ?
√ युवराज सिंह
Q.9 हाल ही में WHO ने आधिकारिक तौर पर किस देश मे दूसरे इबोला प्रकोप के अंत की घोषणा की ?
√ गिनी
Q.10 हाल ही में भारतीय मूल के कौनसे जज कनाडा सर्वोच्च न्यायालय के लिए मनोनीत हुए है ?
√ महमूद जमाल
Q.11 हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
√ अजित डोभाल
Q.12 हाल ही में गूगल पे ने किस बैंक के साथ कार्ड टोकन नाइजेशन लांच किया ?
√ SBI
Q.13 हाल ही में CII ने FY22 में भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया ?
√ 9.5 %
Q.14 हाल ही में इब्राहिम रईसी ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता ?
√ ईरान
Q.15 हाल ही में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया ?
√ 20 जून