Daily One Liner current affairs 22 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया है ?
√ 21 मई
Q.2 हाल ही में UEFA महिला चैंपियंस लीग 2021 खिताब किस क्लब ने जीता है ?
√ बार्सिलोना
Q.3 हाल ही में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में भारत के कितने स्थलों को शामिल किया गया है ?
√ छह
Q.4 हाल ही में शम्मी सिल्वा को किस देश के क्रिकेट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
√ श्रीलंका
Q.5 हाल ही में पिनराई विजयन ने केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कौनसी बार शपथ ली है ?
√ दूसरी
Q.6 हाल ही में एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं ?
√ गौतम अडानी
Q.7 हाल ही में आयुष्मान भारत क्रियान्वयन में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
√ कर्नाटक
Q.8 हाल ही में मार्था कूम किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी है ?
√ केन्या
Q.9 हाल ही में आलोक रंजन झा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
√ बेलारूस
Q.10 हाल ही में 2021 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
√ ताशी यांगजोम
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अमृतवाहिनी ऐप लांच किया है ?
√ झारखंड
Q.12 हाल ही में वार्षिक वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
√ सुरेश मुकुंद
Q.13 हाल ही में तिब्बती निर्वासित सरकार के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?
√ पेनपा सेरिंग
Q.14 हाल ही में सन फार्मा के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
√ पवन गोयनका
Q.15 हाल ही में महिला रग्बी विश्व कप किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
√ न्यूजीलैंड