WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 22 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 22 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के आर्थिक सलाहकार परिषद में रघुराम राजन सदस्य बने ?

√ तमिलनाडु

Q.2 हाल ही में किसे विश्व बैंक IMF उच्च सलाहकार समूह का सदस्य नामित किया गया ?

√ मोटेक अहलूवालिया

Q.3 हाल ही में 2021 फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता ?

√ मैक्स वर्स्टेप्पन

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना शुरू की ?

√ बिहार

Q.5 हाल ही में Beyond Here And Other Poems नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ विष्णुपद सेठी

Q.6 हाल ही में जारी सतत विकास रिपोर्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा ?

√ स्वीडन

Q.7 हाल ही में जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में कौनसा शहर शीर्ष पर रहा ?

√ बेंगलुरु

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वी. कनगराज को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया ?

√ आंध्रप्रदेश

Q.9 हाल ही में किस देश ने 03 जून को राष्ट्रीय टेनिस दिवस मनाने का फैसला किया ?

√ स्पेन

Q.10 हाल ही में द नटमेगस कर्स नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ अमिताभ घोष

Q.11 हाल ही में हेमिस त्सेचु उत्सव कहा मनाया गया ?

√ लदाख

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिल्खा सिंह के नाम पर पैराग्लाइडिंग क्लब खोलने की घोषणा की ?

√ हरियाणा

Q.13 हाल ही में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एशोसिएशन की कोच कमिटी की सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली देश की पहली महिला कौन बनी ?

√ डॉ तडांग मीनू

Q.14 हाल ही में किस प्रदेश सरकार ने योग विज्ञान में एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया ?

√ दिल्ली

Q.15 हाल ही में विश्व संगीत दिवस कब मनाया गया ?

√ 21 जून

Download One Liner CA PDF