Daily One Liner current affairs 23 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया ?
√ 22 मई
Q.2 हाल ही में चीन द्वारा किसके सहयोग से तियानवान और शुदापु परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण किया जा रहा है ?
√ रूस
Q.3 हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल ऋण प्रसंस्करण प्रणाली शुरू की है ?
√ IDBI बैंक
Q.4 हाल ही में कौनसी कंपनी भारत केंद्रीत सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल सिस्टम का निर्माण कर रही है ?
√ रिलायंस जियो
Q.5 हाल ही में सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ पर्यावरणविद
Q.6 हाल ही में FIH एथलीट समिति के सदस्य कौन बने ?
√ पीआर श्रीजेश
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है ?
√ पंजाब
Q.8 हाल ही में जारी अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
√ अमेरिका
Q.9 हाल ही में FIFA U – 17 महिला विश्वकप 2022 कहा आयोजित किया जाएगा ?
√ भारत
Q.10 हाल ही में किसकी आत्मकथा सच कहूं तो का विमोचन किया जाएगा ?
√ नीना गुप्ता
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस लॉन्च किया है ?
√ महाराष्ट्र
Q.12 हाल ही में भारत और किस देश ने सैन्य सहयोग के साथ-साथ समुद्री मुद्दों पर समझौता ज्ञापनो का नवीनीकरण किया है ?
√ ओमान
Q.13 हाल ही में किसने कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की है ?
√ DRDO
Q.14 हाल ही में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कितने AIIMS की स्थापना को मंजूरी दी गई है ?
√ 22
Q.15 हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज बॉयज रैंनकीन ने संन्यास की घोषणा की है ?
√ आयरलैंड