Daily One Liner Current Affairs 23 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में डोपिंग मामलों के कारण टोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में प्रतिबंधित होने वाला चौथा देश कौन बना ?
√ रोमानिया
Q.2 हाल ही में किस देश की सेना ने एक हवाई शक्ति वाले लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
√ इजरायल
Q.3 हाल ही में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले ट्रांस एथलीट कौन होंगे ?
√ लॉरेल हबर्ड
Q.4 हाल ही में निकोल पशिनीयन ने किस देश के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता ?
√ आर्मेनिया
Q.5 हाल ही में WWF इंडिया की फारेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज अम्बेसडर कौन बनी ?
√ उपासना कामिनेनी
Q.6 हाल ही में जारी UN रिपोर्ट के अनुसार 2020 में FDI का 5वां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन रहा ?
√ भारत
Q.7 हाल ही में एयरटेल ने भारत मे 5G नेटवर्क समाधान के लिए किसके साथ साझेदारी की ?
√ TCS
Q.8 हाल ही में जान है तो जहान है अभियान किसने शुरू किया ?
√ मुख्तार अब्बास नकवी
Q.9 हाल ही में भारत और किस देश ने हिन्द महासागर में द्रीपक्षीय नौसैनिक अभ्यास किया ?
√ जापान
Q.10 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक द 7 सीन्स ऑफ बीइंग ए मदर की घोषणा की है ?
√ ताहिरा कश्यप खुराना
Q.11 हाल ही में मुनीश्वर नाथ किस हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए है ?
√ इलाहाबाद हाईकोर्ट
Q.12 हाल ही में किस देश ने संयुक्त अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसन्धान केंद्र विकसित करने के लिए चीन के साथ समझौता किया ?
√ रूस
Q.13 हाल ही में किसने CEU ओपन सोसाइटी पुरस्कार जीता ?
√ के के शैलजा
Q.14 हाल ही में स्टीफन लोफवेन अविश्वास मत हारने वाले किस देश के पहले प्रधानमंत्री बने ?
√ स्वीडन
Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आंध्रप्रदेश की नाडु नेडू योजना को लागू करने का निर्णय लिया ?
√ तेलांगना