Daily One Liner Current Affairs 23 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में पाई सन्निकटन दिवस कब मनाया गया ?
√ 22 जुलाई
Q.2 हाल ही में किस देश ने क्यूबा में हाई एल्टीट्यूड बैलून के माध्यम से लोगों तक इंटरनेट के प्रसार की योजना बनाई है ?
√ अमेरिका
Q.3 हाल ही में किस देश ने ट्रॉइका प्लस बैठक के लिए भारत को आमंत्रित किया है ?
√ रूस
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.5 हाल ही में उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ साहित्यकार
Q.6 हाल ही में किस राज्य ने द पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन एप लांच की है ?
√ मेघालय
Q.7 हाल ही में ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
√ 10 %
Q.8 हाल ही में DRDO ने सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
√ ओड़िशा
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड – 19 विधवा सहायता योजना शुरू की है ?
√ असम
Q.10 हाल ही में किसकी आत्मकथा The Stranger in The Mirror लिखी गयी है ?
√ राकेश ओमप्रकाश मेहरा
Q.11 हाल ही में केंद्र सरकार ने कहाँ केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दी है ?
√ लदाख
Q.12 हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत की यात्रा पर आए है ?
√ मालदीव
Q.13 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ?
√ ब्रिसबेन
Q.14 हाल ही में किस राज्य में अज्ञात धर्म समुदाय में 217.8 % की वृद्धि देखी गयी है ?
√ तमिलनाडु
Q.15 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ वेतन खाते के लिए समझौता किया है ?
√ कोटक महिंद्रा बैंक