Daily One Liner current affairs 24 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय तिब्बत मुक्ति दिवस कब मनाया गया ?
√ 23 मई
Q.2 हाल ही में डार्विन आर्क का ऊपरी हिस्सा ढह गया है यह किस द्रिप का हिस्सा है ?
√ गैलापागोस द्रिप
Q.3 हाल ही में ली इवांस का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
√ स्प्रिंट
Q.4 हाल ही में महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों की वास्तविक समय की उपस्थिति लेने के लिए कौनसा ऐप लॉन्च किया गया है ?
√ NMMS एप
Q.5 हाल ही में विजय पाटिल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ संगीतकार
Q.6 हाल ही में FIH का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
√ नरिंदर बत्रा
Q.7 हाल ही में RBI ने PMN सहकारी बैंक पर एक आख रुपये का जुर्माना लगाया है यह किस राज्य में है ?
√ महाराष्ट्र
Q.8 हाल ही में किस देश मे होने वाले एशिया कप टी -20 टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है ?
√ श्रीलंका
Q.9 हाल ही में किस देश के सेना प्रमुख इब्राहिम अताहीरू का निधन हुआ है ?
√ नाइजीरिया
Q.10 हाल ही में किस कंपनी ने ब्लैक फंगस ड्रग पोसकोंनजोल लॉन्च की है ?
√ MSN लैब्स
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन किट लॉन्च की है ?
√ हिमाचल प्रदेश
Q.12 हाल ही में जो बाइडन ने सुंग किम को किस देश मे विशेष राजदूत नियुक्त किया है ?
√ उत्तर कोरिया
Q.13 हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है इसे कब लॉन्च किया गया था ?
√ 1995
Q.14 हाल ही में UN ने गाजा की मानवीय जरूरतों के लिए कितने मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
√ 22.5
Q.15 हाल ही में कोलिनेट माकोसो को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?
√ कांगो गणराज्य