Daily One Liner Current Affairs 24 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य ने राज्य शिक्षण प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया ?
√ कर्नाटक
Q.2 हाल ही में अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के बीच शिखर सम्मेलन किस शहर में हुआ है ?
√ जिनेवा
Q.3 हाल ही में BCCI ने ओलम्पिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की ?
√ 10
Q.4 हाल ही में किस देश ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए स्कूली पाठ्यक्रम और टेलीविजन शॉ में LGBT कंटेंट पर रोक लगा दी ?
√ हंगरी
Q.5 हाल ही में किस राज्य ने ई पाठशाला और ई मूल्याकंन सुविधाए शुरू की ?
√ ओड़िशा
Q.6 हाल ही में यूनुस खान ने किस देश की क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दिया ?
√ पाकिस्तान
Q.7 हाल ही में कहा दुनिया का पहला अनुवंशिक रूप से संशोधित रबर का पौधा लगाया गया ?
√ असम
Q.8 हाल ही में One Plus ने किसे अपनी बियरेबल श्रेणी के लिए ब्रांड अम्बेसेडर नियुक्त किया ?
√ जसप्रीत बुमराह
Q.9 हाल ही में ADB ने कोविड – 19 टीकों की खरीद के लिए किस देश को 940 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
√ बांग्लादेश
Q.10 हाल ही में हब्बा खातून नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे किसने लिखा है ?
√ काजल सूरी
Q.11 हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस संगठन के सहयोग से आदि प्रशिक्षण पोर्टल शुरू किया ?
√ UNDP
Q.12 हाल ही में भारत ने कृषि और संबध्द क्षेत्रो में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया ?
√ फिजी
Q.13 हाल ही में जम्मू कश्मीर से IAF की पहली महिला पायलट कौन बनी ?
√ मावया सूदन
Q.14 हाल ही में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया ?
√ मनप्रित सिंह
Q.15 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोकसेवा दिवस कब मनाया गया ?
√ 23 जून