WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 24 – 07 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 24 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया ?

√ 23 जुलाई

Q.2 हाल ही में G20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?

√ इटली

Q.3 हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए है ?

√ ब्रिटेन

Q.4 हाल ही में किस राज्य की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरू इवेंट में गोल्डन मैडल जीता है ?

√ मध्यप्रदेश

Q.5 हाल ही में सिक्किल आर भास्करन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ वायलिन वादक

Q.6 हाल ही में आनुवंशिक रूप से संसोधित गोल्डन राइस के व्यावसायिक उत्पादन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना ?

√ फिलीपींस

Q.7 हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की सह संस्थापक का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?

√ गिरा साराभाई

Q.8 हाल ही में Airtel ने भारत मे 5G नेटवर्क के विकास में तेजी लाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

√ इंटेल

Q.9 हाल ही में किस राज्य के MSME विभाग ने सरकारी सलाहकार फर्म सैपियो एनालिटिक्स के साथ साझेदारी की है ?

√ उत्तरप्रदेश

Q.10 हाल ही में AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द इयर किसे नामित किया गया है ?

√ सन्देश झिगन

Q.11 हाल ही में किस राज्य ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में NCC को वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किया है ?

√ मेघालय

Q.12 हाल ही में किस देश ने नए लड़ाकू विमान चेकमेट का अनावरण किया है ?

√ रूस

Q.13 हाल ही में बिनाया श्रीकांत प्रधान को किस देश में भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?

√ तंजानिया

Q.14 हाल ही में किस देश की मार्टा लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वाली पहली फुटबॉलर बन गयी है ?

√ ब्राजील

Q.15 हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है ?

√ गिनी

Download One Liner CA PDF