WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 25 – 06 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 25 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना 2021 को शुरू किया ?

√ गुजरात

Q.2 हाल ही में 20वीं सदी के दुनिया के सबसे बड़े परोपकारी व्यक्ति कौन बने ?

√ जमशेदजी नसरवानजी टाटा

Q.3 हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखने का फ़ैसला किया ?

√ चंद्रो तोमर

Q.4 हाल ही में किस देश ने आधिकारिक ओलंपिक सोंग लक्ष्य तेरा सामने है जारी किया ?

√ भारत

Q.5 हाल ही में किस देश ने सौर पैनल सामग्री के आयत पर प्रतिबंध लगाया ?

√ अमेरिका

Q.6 हाल ही में किसे जाम्बिया गणराज्य में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?

√ अशोक कुमार

Q.7 हाल ही में किस देश ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौता पर हस्ताक्षर किए ?

√ डेनमार्क

Q.8 हाल ही में किस बैंक ने पे योर कांटेक्ट सेवा शुरू की ?

√ कोटक महिन्द्रा बैंक

Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाध कार्यक्रम के साथ साझेदारी की ?

√ ओड़िशा

Q.10 हाल ही में किसने पहली बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीती है ?

√ न्यूज़ीलैंड

Q.11 हाल ही में किस राज्य ने एक ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का गठन करने का निर्णय लिया ?

√ राजस्थान

Q.12 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो का निधन हुआ है ?

√ फिलीपींस

Q.13 हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा विला की घोषणा की ?

√ विल स्मिथ

Q.14 हाल ही में IFFCO ने किस देश मे नैनो यूरिया संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया ?

√ अर्जेंटीना

Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओलंपिक स्वर्णपदक विजेता को 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की ?

√ हरियाणा

Download One Liner CA PDF