Daily One Liner Current Affairs 26 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में किस बैंक ने HPCL के साथ सह ब्रांडेड सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
√ ICICI बैंक
Q.2 हाल ही में आजाद की शौर्य गाथा प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया ?
√ नई दिल्ली
Q.3 हाल ही में शिलांग में ISBT का उद्घाटन किसने किया है ?
√ अमित शाह
Q.4 हाल ही में मध्यप्रदेश के ओरछा और किस शहर को यूनेस्को द्वारा अपनी ऐतिहासिक शहरी लेंडस्केप परियोजना के तहत चुना गया है ?
√ ग्वालियर
Q.5 हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची से इंग्लैंड के किस शहर को हटा दिया गया है ?
√ लिवरपूल
Q.6 हाल ही में शिफ्टिंग ओरबीट्स : डिकोडिंग द ट्रेजेक्ट्री ऑफ द इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
√ अमिताभ कांत
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को अनिवार्य विषय घोषित किया है ?
√ ओड़िशा
Q.8 हाल ही में भारत किस देश के साथ इंद्र 2021 सैन्य अभ्यास का आयोजन करेगा ?
√ रूस
Q.9 हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दी है ?
√ मेघालय
Q.10 हाल ही में कौनसी भारतीय सेना के वाइस एडमिरल विनय को UK द्वारा अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार से सम्मानित किये गये है ?
√ भारतीय नौसेना
Q.11 हाल ही में फ़क़ीर आलमगीर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ गायक
Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 17 % से बढ़ाकर 28 % करने की घोषणा की है ?
√ हरियाणा
Q.13 हाल ही में किस देश ने जोगजोग नाम का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित करने की घोषणा की है ?
√ बांग्लादेश
Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने दक्षिण बंधु योजना शुरू की है ?
√ तेलांगना
Q.15 हाल ही में राष्ट्रपति भवन में किस बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया है ?
√ SBI