WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner current affairs 28 – 05 – 2021

Daily One Liner current affairs 28 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने संपत्ति क्षति बसूली विधेयक 2021 को मंजूरी दी है ?

√ हरियाणा

Q.2 हाल ही में किस फुटबॉल क्लब ने 2020-21 ला लीगा का खिताब जीता है ?

√ एटलेटिको मैड्रिड

Q.3 हाल ही में टेंपलटन पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?

√ जेन गुडाल

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने MSME और कृषि क्षेत्र के लिए पूरी तरह डिजिटल लोन प्रोसेसिंग सिस्टम लांच किया है ?

√ IDBI बैंक

Q.5 हाल ही में राजकुमार केसवानी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

√ पत्रकार

Q.6 हाल ही में किसे प्रतिष्ठित ONV से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

√ वैरामुथु

Q.7 हाल ही में जिनेवा ओपन टेनिस 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?

√ कैस्पर रूड

Q.8 हाल ही में किस IAS को FIH अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

√ वी कार्तिकेयन

Q.9 हाल ही में गिलेर्मो लासो किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?

√ इक्वाडोर

Q.10 हाल ही में Andy Jassy को किस कंपनी का CEO नियुक्त किया गया ?

√ Amazon

Q.11 हाल ही में बॉयड रैनकिन ने संन्यास की घोषणा की है वे किस खेल से संबंधित है ?

√ क्रिकेट

Q.12 हाल ही में किस देश की संसद ने पोर्ट सिटी इकोनामिक कमीशन बिल पारित किया है ?

√ श्रीलंका

Q.13 हाल ही में किस IIT ने अनोखा डिटेक्टर Fake Buster विकसित किया है ?

√ IIT रोपड़

Q.14 हाल ही में रुडोल्फ वी शिंडलर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?

√ डॉ नागेश्वर रेड्डी

Q.15 हाल ही में कौनसा मंत्रालय बी विद योग , बी एट होम पर वेबिनार श्रंखला का आयोजन कर रहा है ?

√ आयुष मंत्रालय