Daily One Liner Current Affairs 28 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की ?
√ तमिलनाडु
Q.2 हाल ही में प्रदीप सिंह टिवाना किस देश में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने ?
√ ऑस्ट्रेलिया
Q.3 हाल ही में फिनलैंड में कुओर्टन खेलों में नीरज चोपड़ा ने कौनसा पदक जीता ?
√ कांस्य
Q.4 हाल ही में जारी आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा ?
√ जर्मनी
Q.5 हाल ही में सत्येन वैध को किस राज्य के हाईकोर्ट का अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया ?
√ हिमाचल प्रदेश
Q.6 हाल ही में सौरभ चौधरी ने ISSF विश्वकप में कौनसा पदक जीता ?
√ कांस्य
Q.7 हाल ही में कौनसा देश मलेशिया को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम आयल निर्यातक बना ?
√ इंडोनेशिया
Q.8 हाल ही में अहमदाबाद में जेन गार्डन का उद्घाटन किसने किया ?
√ नरेंद्र मोदी
Q.9 हाल ही में मैसेजिंग एप्लिकेशन Wickr का अधिग्रहण किसने किया ?
√ AWS
Q.10 हाल ही में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किस राज्य ने UK के साथ समझौता किया ?
√ महाराष्ट्र
Q.11 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन बना ली ?
√ अमेरिका
Q.12 हाल ही में जारी वैश्विक शांति सूचकांक में कौनसा देश शीर्ष पर रहा ?
√ आइसलैंड
Q.13 हाल ही में नशामुक्त भारत अभियान की वेबसाइट किसने लॉन्च की ?
√ थावरचंद गहलोत
Q.14 हाल ही में रेबीज मुक्त होने वाला पहला राज्य कौनसा बना ?
√ गोवा
Q.15 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय MSMEs दिवस कब मनाया गया ?
√ 27 जून