Daily One Liner Current Affairs 28 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में CRPF का 83वां स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
√ 27 जुलाई
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मीराबाई चानू को ASP नियुक्त किया है ?
√ मणिपुर
Q.3 हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया है ?
√ ट्यूनीशिया
Q.4 हाल ही में किस राज्य के कृषि उत्पादों की पहली खेप संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात की गयी है ?
√ उत्तराखंड
Q.5 हाल ही में स्टीवन वैनबर्ग का निधन हुआ है उन्होंने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीता था ?
√ भौतिक विज्ञान
Q.6 हाल ही में किस शिक्षा प्रौधोगिकी क्षेत्र की कंपनी ने सिंगापुर स्थित ग्रेट लर्निंग का 60 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है ?
√ Byju’s
Q.7 हाल ही में किस देश की 13 साल की मोमोजी निशया ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है ?
√ जापान
Q.8 हाल ही में किस देश के पासेओ डेल प्राडा और रेटिरो पार्क को यूनेस्को ने विश्व विरासत का दर्जा दिया है ?
√ स्पेन
Q.9 हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला परमाणु रिएक्टर एक्टिवेट करने की घोषणा की है ?
√ चीन
Q.10 हाल ही में Over it नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ लोलो जोन्स
Q.11 हाल ही में गोल्डन राइस रोपण को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन बना ?
√ फिलिपिंस
Q.12 हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने किस शहर में ग्रीन सोहरा नवीकरण अभियान लांच किया है ?
√ चेरापूंजी
Q.13 हाल ही में किस देश ने नोरोवायरस के प्रकोप की पृष्टि की है ?
√ UK
Q.14 हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथसिंह किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए है ?
√ ताजिकिस्तान
Q.15 हाल ही में MyGov उत्तरप्रदेश पोर्टल किसने लांच किया ?
√ योगी आदित्यनाथ