Daily One Liner current affairs 29 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्यवाही दिवस कब मनाया गया ?
√ 28 मई
Q.2 हाल ही में PharmEasy ने किस ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म का अधिग्रहण किया है ?
√ मेडलाइफ़
Q.3 हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले महाराष्ट्र के तीसरे पुलिसकर्मी कौन बने ?
√ संभाली गुरव
Q.4 हाल ही में काजी नज़रुल इस्लाम की 122 वी जयंती मनाई गई , वे किस देश के राष्ट्रीय कवि हैं ?
√ बांग्लादेश
Q.5 हाल ही में अलका रघुवंशी का निधन हुआ है वे कौन थी ?
√ लेखक
Q.6 हाल ही में किसे 2020 के अंतरराष्ट्रीय ENI पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
√ सी एन आर राव
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्मार्ट किचन योजना की घोषणा की है ?
√ केरल
Q.8 हाल ही में किसे स्पेन द्वारा 2021 प्रिंसेस ऑफ औस्तूरीयस अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
√ अमर्त्य कुमार सेन
Q.9 हाल ही में बशर अल असद को किस देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया ?
√ सीरिया
Q.10 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में अभिभावक मंत्रियों की नियुक्ति की है ?
√ असम
Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम लागू किया है ?
√ उत्तरप्रदेश
Q.12 हाल ही में किस देश की सरकार ने खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 उत्पति का पता लगाने का निर्देश दिया है ?
√ अमेरिका
Q.13 हाल ही में किस अभिनेता को UAE सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है ?
√ संजय दत्त
Q.14 हाल ही में 7 Lessons From Everest – Expedition Learning From Life And Business नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
√ आदित्य गुप्ता
Q.15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ₹50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है ?
√ मेघालय