Daily One Liner Current Affairs 29 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?
√ 28 जुलाई
Q.2 हाल ही में किस राज्य में स्थित धोलावीरा को युनेस्को की विश्व विरासत सूची में अंकित किया गया ?
√ गुजरात
Q.3 हाल ही में मध्य और दक्षिण एशिया सम्मेलन 2021 की मेजबानी किसने की ?
√ उज्बेकिस्तान
Q.4 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक बांस औधोगिक पार्क की आधारशिला रखी है ?
√ असम
Q.5 हाल ही में नंन्दू नाटेकर का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
√ बैडमिंटन
Q.6 हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
√ 9.5 %
Q.7 हाल ही में किस राज्य में पहला खेल विश्व विद्यालय स्थापित किया जाएगा ?
√ बिहार
Q.8 दिसम्बर 2021 में BIMSTEC शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
√ श्रीलंका
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों को 2000 रुपये की मासिक सहायता देने की घोषणा की है ?
√ गुजरात
Q.10 हाल ही में किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया ?
√ राकेश अस्थाना
Q.11 हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकिंन भारत पहुचे है ?
√ अमेरिका
Q.12 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ड्रिंक फॉर्म टैप योजना की शुरुआत की है ?
√ ओड़िशा
Q.13 हाल ही में बसवराज एस बोम्मई किस राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
√ कर्नाटक
Q.14 हाल ही में किस देश ने कोविड – 19 टीकाकरण में भारत की सहायता के लिए 25 मिलियन डॉलर की घोषणा की है ?
√ अमेरिका
Q.15 हाल ही में 24 घँटे गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौनसा बना है ?
√ पूरी