Daily One Liner current affairs 30 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
√ 29 मई
Q.2 हाल ही में किस बैंक ने कोविड राहत के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ?
√ HDFC बैंक
Q.3 हाल ही में NGT ने किस नदी पर मेकेदातु बांध निर्माण उल्लंघन का गठन किया है ?
√ कावेरी
Q.4 हाल ही में किस देश के सैन्य अधिकारियों ने वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया है ?
√ माली
Q.5 हाल ही में एरिक कार्ले का निधन हुआ है वे कौन थे ?
√ लेखक
Q.6 हाल ही में द स्प्रिचुअल सीईओ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
√ एस प्रकाश
Q.7 हाल ही में किस राज्य में काले हिरण की आबादी पिछले 6 साल में डबल हुई है ?
√ ओड़िशा
Q.8 हाल ही में किसने वर्चुअली 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की है ?
√ डॉ हर्षवर्धन
Q.9 हाल ही में बुद्ध की एक लघु मूर्ति कर्नाटक के किस जिले में खोजी गयी ?
√ उडुप्पी
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टेबलेट वितरित करने की घोषणा की है ?
√ हरियाणा
Q.11 हाल ही में इंफोसिस ने कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की है ?
√ 46 %
Q.12 हाल ही में किस देश की महिला ने एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा है ?
√ हांगकांग
Q.13 हाल ही में टाटा डिजिटल ने बिगबास्केट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ?
√ 64 %
Q.14 हाल ही में किस IIT ने इमारतों के स्वाचालित जलवायु नियंत्रण के लिए स्मार्ट विंडो मटेरियल लांच किया है ?
√ IIT गुवाहाटी
Q.15 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन व्यापक पोर्टल आकांक्षा लांच किया है ?
√ कर्नाटक