Daily One Liner Current Affairs 30 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया ?
√ फिलिपींस
Q.2 हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया ?
√ स्वीडन
Q.3 हाल ही में ISSF शूटिंग विश्वकप में राही सरनोबत ने कौनसा पदक जीता ?
√ स्वर्ण
Q.4 हाल ही में येलोस्टोन नेशनल पार्क ग्लोबल बार्मिंग के कारण खतरे में है यह किस देश मे स्थित है ?
√ अमेरिका
Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पी सहदेवन की अध्यक्षता में मछुआरों की देखभाल के लिए समिति का गठन किया ?
√ केरल
Q.6 हाल ही में किस कंपनी ने जेरेमी केशर को भारत के लिए शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ?
Q.7 हाल ही में कौनसी कंपनी नया स्वच्छ ऊर्जा कारोबार बनाने के लिए अगले तीन साल में 75000 करोड़ रुपये निवेश करेगी ?
√ रिलायंस
Q.8 हाल ही में CBI के नए विशेष निर्देशक कौन बने ?
√ प्रवीण सिन्हा
Q.9 हाल ही में किस देश के विराचे नेशनल पार्क गंभीत रूप से लुप्तप्राय भौकने वाले हिरन को देखा गया ?
√ कम्बोडिया
Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने जोग जलप्रपात के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया ?
√ कर्नाटक
Q.11 हाल ही में कौनसा देश अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन में शामिल हुआ है ?
√ ग्रीस
Q.12 हाल ही में किस शहर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए फेस स्कैनर का उपयोग किया जाएगा ?
√ अबु धाबी
Q.13 हाल ही में Policymaker’s Journal : From New Delhi To Washington DC नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ कौशिक बसु
Q.14 हाल ही में भारत के पहले जैव विविधता उद्यान भारत वाटिका का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
√ उत्तराखंड
Q.15 हाल ही में राष्ट्रीय सांखियिकी दिवस कब मनाया गया ?
√ 29 जून