WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 30 – 07 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 30 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया गया ?

√ 29 जुलाई

Q.2 हाल ही में किस देश की सबसे पुरानी वेधशाला चाकिलो को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया ?

√ अमेरिका

Q.3 हाल ही में किस देश ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी ई नायरा लांच करने की घोषणा की है ?

√ नाइजीरिया

Q.4 हाल ही में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने देवारण्य योजना बनायी है ?

√ मघ्यप्रदेश

Q.5 हाल ही में किस देश ने नौका मॉड्यूल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा है ?

√ रूस

Q.6 हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार SC/ST अत्याचार के मामलों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?

√ 11.46 %

Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्यातक बनो मिशन शुरू किया है ?

√ राजस्थान

Q.8 हाल ही में भारत की पहली रैपिड इलेक्ट्रॉनिक कोविड परीक्षण किट विकसित की है ?

√ IIT हैदराबाद

Q.9 हाल ही में चर्चा में रहा न्यूक्लियर फुटबॉल किस देश से संबंधित है ?

√ अमेरिका

Q.10 हाल ही में NASA किस देश के पर्सिवरेंस Jezero क्रेटर की जांच कर रहा है ?

√ मंगल

Q.11 हाल ही में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने कौनसा पदक जीता है ?

√ स्वर्ण

Q.12 हाल ही में किस राज्य ने भारत में मनुष्यों में H5N1 का मामला दर्ज किया है ?

√ हरियाणा

Q.13 हाल ही में किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है ?

√ कर्नाटक

Q.14 हाल ही में जो बाइडेन ने किस देश में अमेरिकी युद्ध अभ्यासों को समाप्त करने की घोषणा की है ?

√ ईराक

Q.15 हाल ही में किस कंपनी ने नई रोबोटिक्स कंपनी इंट्रिसिक शुरू करने की घोषणा की है ?

√ अल्फाबेट

Download One Liner CA PDF