WhatsApp Group Telegram Group

Daily One Liner Current Affairs 31 – 07 – 2021

Daily One Liner Current Affairs 31 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस कब मनाया गया ?

√ 30 जुलाई

Q.2 हाल ही में नजीब मिकाति किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?

√ लेबनॉन

Q.3 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर कौन बना ?

√ इंदौर

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए देने का निर्णय लिया ?

√ छत्तीसगढ़

Q.5 हाल ही में किस देश के पूर्व गेंदबाज माइक हेंड्रिक का निधन हुआ है ?

√ इंग्लैंड

Q.6 हाल ही में जम्मू कश्मीर बैंक में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी लदाख को मिली है ?

√ 8.23 %

Q.7 हाल ही में किस राज्य मंत्रिमंडल ने पुलिस आयोग गठित करने का निर्णय लिया ?

√ असम

Q.8 हाल ही में राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता ?

√ वन्तिका अग्रवाल

Q.9 हाल ही में किस देश के अब्दुल्ला शाहिद ने 76वें UNGA की अध्यक्षता की है ?

√ मालदीव

Q.10 हाल ही में संपति सलाहकार Colliers ने किसे भारत के लिए सीईओ नियुक्त किया है ?

√ रमेश नायर

Q.11 हाल ही में किस कंपनी ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विश्व विद्यालय से समझौता किया ?

√ मारुति सुजीकी

Q.12 हाल ही में किस राज्य से राजा मिर्च की एक खेप लंदन निर्यात की गयी है ?

√ नागालैंड

Q.13 हाल ही में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए नौकरी आरक्षित करने वाला पहला राज्य कौन बना ?

√ कर्नाटक

Q.14 हाल ही में किस देश ने अपने वृद्ध नागरिकों को कोरोना वायरस बूस्टर शॉट लगाने का निर्णय लिया ?

√ इजरायल

Q.15 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 05 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया ?

√ एक्सिस बैंक

Download One Liner CA PDF